News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टोक्यो, (एजेंसी) टोक्यो के गवर्नर यूरिको कोइके ने कहा कि 2020 ओलंपिक को रद्द करना ‘अकल्पनीय’ है लेकिन कोरोना वायरस को महामारी करार देने का इन खेलों पर कुछ असर होने की संभावना है। यूरिको ने कहा, ‘ऐसा नहीं कहा जा सकता कि महामारी की घोषणा का कोई असर नहीं होगा… लेकिन मुझे लगता है कि इन खेलों को रद्द करना अकल्पनीय है।’ कयास लग रहे हैं कि ओलंपिक 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हो पाएंगे या नहीं। आयोजकों ने कहा है कि ये खेल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे। इससे संबंधित अंतिम फैसला आईओसी को करना है जिसका कहना है कि अब तक खेलों को रद्द करने या स्थगित करने को लेकर कोई बात नहीं हुई है।