News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। फुटबॉल को चलाने वाली विश्व संस्था फीफा ने प्रस्ताव दिया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर आगामी 2022 वर्ल्ड कप और 2023 एशिया कप के सभी क्वॉलीफायर मुकाबलों को स्थगित कर दिया जाए जिसमें कतर के खिलाफ भारत का घरेलू मैच भी शामिल है। फीफा और एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने ज्यूरिख में टॉप संस्था के मुख्यालय में हुई बैठक में एशिया में फुटबॉल गतिविधियों पर चर्चा की। भारतीय टीम पहले ही वर्ल्ड कप में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन उसे 26 मार्च को भुवनेश्वर में 2022 टूर्नमेंट के मेजबान कतर से खेलना है जिसके बाद उसे जून में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। हटी भारतीय आर्चरी टीम भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने कोरोना वायरस के डर से बैंकॉक में होने वाली आगामी एशिया कप वर्ल्ड रैंकिंग्स टूर्नमेंट से अपनी टीम को हटाने का फैसला किया। सीजन का शुरुआती पहले चरण का टूर्नामेंट 8 से 15 मार्च तक थाईलैंड की राजधानी में खेला जाना है। निलंबन से वापसी के बाद भारतीय तीरंदाजी टीम का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होता। क्लोज डोर गतिविधियां इटली सरकार ने कहा है कि कोरोना के कारण 5 अप्रैल तक देश में सभी खेल गतिविधियां बंद दरवाजों के पीछे होंगी। कोरोना वायरस के कारण इटली में 107 लोगों का जान जा चुकी है। यूरोप के देशों में इस बीमारी का इटली में सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिला है। अभी तक इटली में कुल 3,090 मामले सामने आए हैं। इस फैसले से इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीम के मैचों के अलावा सेरी-ए के सभी मैच शामिल हैं। एथलीटों को हिदायत दसरी ओर, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने गुरुवार को अपने तमाम एथलीटों को हिदायत दी है कि वे किसी तरह के सार्वजनिक या निजी समारोहों में जाने से बचें और कोरोना वायरस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें।