News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रसेल ने लगाए 14 गेंद पर छह छक्के पल्लेकल, श्रीलंका। आंद्रे रसेल ने 14 गेंद की पारी में छह छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में सात विकेट से जीत दिला दी। इसके साथ ही विंडीज ने शुक्रवार को पाल्लेकल सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने श्रीलंका को 155 के स्कोर पर रोक लिया। वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग ने 21 गेंद पर 43 रन बनाए। इसके बाद रसेल ने सिर्फ 14 गेंद पर 40 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने 17 ओवर में 158 रन बनाकर मैच जीत लिया। मेहमान टीम ने पहला मैच भी 25 रन से जीता था। हालांकि वेस्टइंडीज इस समय टी20 प्रारूप की वर्ल्ड चैंपियन है लेकिन एक साल से भी ज्यादा वक्त गुजरने के बाद कोई टी20 इंटरनैशनल सीरीज जीती है। रसेल ने मैच के बाद कहा, 'हम सही समय पर फॉर्म में आ रहे हैं लेकिन अभी कुछ क्षेत्रों पर हमें काम करने की जरूरत है।' 31 वर्षीय यह ऑलराउंडर मैच के दौरान भी अपना कंधा सहलाते नजर आया। रसेल की इस पारी में रेकॉर्ड बना। टी20 इंटरनैशनल में किसी भी बल्लेबाज ने इतनी कम गेंदों पर इतने छक्के नहीं लगाए हैं। युवा बल्लेबाज किंग ने 21 गेंद पर 43 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके लगाए। श्रीलंका की ओर से दासुन शनाका सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे। उन्होंने 24 गेंद पर 31 रन की पारी खेली। हालांकि कप्तान लसिथ मलिंगा ने माना कि उनकी टीम ने कम स्कोर बनाया।