News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नवी मुंबई, 6 मार्च (एजेंसी) पूरी तरह से फिट भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने डीवाई पाटिल टी20 कप में शुक्रवार को यहां बीपीसीएल के खिलाफ केवल 55 गेंदों पर नाबाद 158 रन बनाये। पीठ के आपरेशन के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले पंड्या अपनी पारी में 6 चौके और 20 छक्के लगाये जिससे रिलायंस वन ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 238 रन बनाये। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को रिलायंस वन की तरफ से लीग मैच में केवल 39 गेंदों पर 105 रन बनाये थे। उन्होंने अपनी शानदार फार्म जारी रखी और बीपीसीएल के गेंदबाजों के खिलाफ छक्कों की बरसात कर दी। बीपीसीएल के गेंदबाजों संदीप शर्मा, सिल्वेस्टर डिसूजा, भारतीय आलराउंडर शिवम दुबे, परीक्षित वालसांगकर, सागर उदेशी और राहुल त्रिपाठी की पंड्या के सामने एक नहीं चली। इस आलराउंडर की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिये राष्ट्रीय टीम में वापसी तय है। रिलायंस वन की तरफ से ही खेल रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हालांकि 3 रन ही बना पाये। वह भी चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं। हार्दिक ने गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में 6 रन देकर एक विकेट लिया। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी रिलायंस वन की तरफ से एक विकेट लिया।