News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चंडीगढ़ : देश के पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में ओवरआल चैंपियन बनने पर पंजाब विश्वविद्यालय ने बुधवार को परिसर में खुली जीप में ट्राॅफी के साथ जुलूस निकाला। इसमें पीयू के अधिकारी, खिलाड़ी, कोच और खेल निदेशालय के प्रशासनिक व ग्राउंड स्टाफ ने हिस्सा लिया। विजय जुलूस कुलपति कार्यालय पर ढोल-ढमाको और भांगड़े के साथ समाप्त हुआ।
कुलपति प्रो. राज कुमार ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। पंजाब विश्वविद्यालय ने भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 46 पदकों के साथ ओवरआल चैंपियनशिप जीती है। पंजाब यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने 17 स्वर्ण पदक, 19 रजत पदक और 10 कांस्य पदक अपने नाम किये।