News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अम्मान (जोर्डन), 5 मार्च (भाषा) विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किग्रा) और एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता आशीष कुमार (75 किग्रा) ने महाद्वीपीय ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। मनीष को ताईवान के चु एन लाई पर 5-0 से जीत दर्ज करने में कोई समस्या नहीं हुई। अब राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष का सामना मंगोलिया के तीसरे वरीय चिंगजोरिग बातारसुख से होगा।
बातारसुख ने पापुआ न्यू गिनी के जोन उमे को पराजित किया। वहीं सुबह के सत्र में आशीष ने किर्गीस्तान के चौथी वरीयता प्राप्त ओमुरबेक बेकजीगिट पर एकतरफा मुकाबले में 5-0 से जीत दर्ज की। उनका अगला मुकाबला इंडोनेशिया के मिखाइल राबर्ड मुसकिता से होगा। मुसकिता ने न्यूजीलैंड के रेयान स्कीफी को हराकर अंतिम 8 में प्रवेश किया। आशीष अगर सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे तो उनकी जुलाई-अगस्त में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों में जगह पक्की हो जाएगी। बुधवार को सिमरनजीत (60 किग्रा) और साक्षी (57 किग्रा) ने भी क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी थी।