News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाला महिला टी-20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। रद्द मैच के बावजूद भारतीय बेटियों ने पहली बार विश्व कप के फाइनल में कदम रख लिया है। मैच की शुरुआत से ही बारिश आ गई थी जो लगातार जारी रही और मैच होने की स्थिति न बनते देख मैच रद्द कर दिया गया। अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने के चलते भारत को फाइनल का टिकट मिला है। फाइनल में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया से होगा, जिनके बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच इसी मैदान पर खेला जाना है। इस मैच पर भी बारिश का साया है।