News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। लंबी कूद की धावक किरणजीत कौर को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के लिए पॉजीटिव पाया गया है। इसके साथ ही विश्व एथलेटिक्स संस्था ने उन्हें अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है। भारतीयों में से टाटा स्टील कोलकाता 25 के में जीत हासिल करने वाली 31 साल की कौर ने पिछले साल दिसंबर में 1:38:56 का समय निकाला था और 11वें स्थान पर रही थीं।
एथलेटिक्स इंटीग्रिटी इकाई ने कहा, ''प्रतिबंधित पदार्थ एसएआरएम एस22 मौजूद था। अनुबंध 2-1 के अंतर्गत नोटिस जारी।'' उन्होंने पिछले साल मार्च में पटियाला में आयोजित फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 10,000 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाली यह एथलीट पहले 35:49.96 के समय से चौथे स्थान पर रही थी लेकिन डोपिंग के कारण संजीवनी जाधव का स्वर्ण पदक छीन लिया गया था, जिसके बाद अपग्रेड के बाद उन्हें कांस्य पदक मिला था। एसएआरएम (सलेक्टिव एंड्रोजन रिसेप्टर मोड्यूलेटर्स) एनाबोलिक एजेंट हैं जो मांसपेशियों और हड्डियों दोनों को प्रभावित करता है। ओस्टारिन की बिक्री प्रतिबंधित है।