News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मुंबई। भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी को बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने बुधवार को राष्ट्रीय चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया जबकि 5 सदस्यीय इस समिति में पूर्व तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह को भी शामिल किया। सुनील जोशी ने तो लंबा क्रिकेट खेला है मगर हरविंदर सिंह ने भारत के लिये केवल 3 टेस्ट मैच ही खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 16 एकविदसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है। सीएसी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाइक शामिल हैं जिन्होंने दोनों चयनकर्ताओं को चुना जिसमें जोशी ने दक्षिण क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में एमएसके प्रसाद की जगह ली। बीसीसीआई ने एक अभूतपूर्व निर्णय में कहा था कि सीएसी एक साल बाद चयन समिति के कार्यों की समीक्षा करेगी और उसी के मुताबिक सुझाव देगी।
बीसीसीआई के सचिव एवं केंद्रीय गृह मंत्री के पुत्र जय शाह ने कहा, ‘सीएसी ने राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष के रूप में पूर्व स्पिनर सुनील जोशी के नाम की सिफारिश की है। सीएसी एक साल के बाद उनके काम की समीक्षा करेगा और बीसीसीआई को सुझाव देगा।’ समिति में मध्य क्षेत्र से गगन खोड़ा की जगह लेने के लिए हरविंदर को चुना गया। चयन समिति में जतिन परांजपे, शरणदीप सिंह और देवांग गांधी पहले से 3 अन्य चयनकर्ता हैं। पूर्व आलराउंडर मदन लाल ने कहा, ‘हमने इस काम के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार का चयन किया है।’ इससे पहले सीएसी को इन 2 पदों के लिये कुल 40 आवेदन मिले थे जिसमें से जोशी और हरविंदर के अलावा वेंकटेश प्रसाद, राजेश चौहान और लक्ष्मण शिवरामकृष्णन को सीएसी ने साक्षात्कार के लिए बुलाया था।