News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ प्रतिनिधि टोक्यो। दुनिया भर में तेजी से फैलते जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से इस साल जुलाई में होने वाले ओलंपिक खेलों के आयोजन पर भी खतरा मंडरा रहा है। बीते कई हफ्तों में ऐसी कई रिपोर्ट्स आ चुकी है, जहां इस संक्रमण के चलते खेलों के महाकुंभ के टलने का अनुमान लगाया जा रहा था। अब पूरे मामले में टोक्यो ओलंपिक की प्रभारी मंत्री का बड़ा बयान आया है। जापानी संसद के उच्च सदन में एक सवाल के जवाब में मंत्री सीको हाशिमोटो ने मंगलवार को कहा कि कोरोनावायरस की वजह से ये खेल टाले जा सकते हैं। हाशिमोटो ने संसद में कहा, 'ओलंपिक अगर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 जुलाई को शुरू नहीं हो पाता है तो इन्हें साल में बाद में भी आयोजित किया जा सकता है। हाशिमोटो ने संसद को बताया कि IOC (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक एसोसिएशन) के पास केवल खेल रद्द करने का अधिकार है अगर वे समय से शुरू नहीं होते हैं तो इसका कतई मतलब नहीं कि 2020 के दौरान यह आयोजन नहीं होंगे। दरअसल, चीन से शुरू हुआ यह रहस्यमयी वायरस अब 70 देशों में फैल चुका है। 90 हजार लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और लगभग 3100 लोगों की मौत हो चुकी है। जापान में भी 12 लोगों ने इस बीमारी से दम तोड़ दिया। कई स्कूल, कॉलेज बंद हैं। खेलों की प्रतियोगिताए, ओलंपिक से जुड़े इवेंट्स लगातार रद्द हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जापान इन खेलों पर अब तक करीब 90 हजार करोड़ रुपये खर्च कर चुका है। ओलंपिक क्वालीफेकशन से जुड़े कई खेल रद्द हो रहे हैं। हाल ही में जापान में होने वाली एशियाई पैदल चाल चैंपियनशिप रद्द हुई। इससे पहले भारत साइप्रस में होने वाले आगामी निशानेबाजी वर्ल्ड कप से हट गया। मलयेशिया में होने वाले सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट को स्थगित कना पड़ा। जर्मनी और पोलैंड में होने वाले ओलंपिक बैडमिंटन क्वालीफायर्स भी स्थगित कर दिए गए।