News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बई। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ को 0-2 से गंवाने के बाद भी भारतीय टीम मंगलवार को जारी नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार है जबकि कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। भारतीय टीम के नाम 116 अंक है जो दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड से 6 अंक ज्यादा है। आस्ट्रेलिया 108 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में भारतीय टीम को पहली बार किसी सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा है। आईसीसी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक सीरीज़ की 4 पारियों में महज 38 रन बनाने वाले कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। वह सीरीज़ से पहले रैंकिंग में शीर्ष पर थे लेकिन पहले टेस्ट के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गये थे जबकि आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर आ गये थे। वह कोहली से 25 अंक आगे हैं।
रैंकिंग में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टाम ब्लंडेल, उनके भारतीय समकक्ष पृथ्वी शाॅ और तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। क्राइस्टचर्च टेस्ट में 54 रन की पारी खेलने वाले शाॅ 17 स्थान के सुधार के साथ 76वें स्थान पर पहुंच गये। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा और वह चौथे स्थान पर खिसक गये जबकि आस्ट्रेलिया के मार्नुस लाबुशेन तीसरे स्थान पर आ गये। मयंक अग्रवाल 10वें से 11वें स्थान पर फिसल गये। चेतेश्वर पुजारा 7वें और अजिक्य राहणे नौवें स्थान पर है। गेंदबाजों में मैन आफ द सीरीज टिम साउथी शीर्ष 5 में पहुंच गये। जसप्रीत बुमराह और ट्रेट बोल्ट क्रमश: 7वें और नौवें स्थान पर आ गये। गेंदबाजों की सूची में सबसे ज्यादा फायदा जेमीसन को हुआ जो 43 स्थान के सुधार के साथ 80वें पायदान पर पहुंच गये। वह हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में 26 पायदान ऊपर 22वें स्थान पर आ गये। इस सूची में रविन्द्र जडेजा तीसरे और रविचंद्रन अश्विन पांचवें स्थान पर बने हुए है।
साउदी ने कोहली के रवैये का किया बचाव क्राइस्टचर्च : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने दूसरे टेस्ट के दौरान विराट कोहली के आक्रामक रवैये का मंगलवार को बचाव करते हुए कहा कि भारतीय कप्तान ‘काफी जुनूनी खिलाड़ी’ है जो अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करता है। दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के आउट होने के बाद कोहली ने जबर्दस्त जश्न मनाया था और कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया। आईपीएल में कोहली के साथ खेल चुके साउदी ने ‘रेडियो न्यूजीलैंड’ से कहा, ‘वह काफी जुनूनी व्यक्ति है… और मैदान पर काफी ऊर्जावान। वह अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करता है।’
विराट को तेज करने होंगे ‘रिफ्लेक्स’ : कपिल नयी दिल्ली : कपिल देव का मानना है कि न्यूजीलैंड में विराट कोहली के जूझने का कारण ‘प्रतिक्रिया देने की क्षमता (रिफ्लैक्स)’ में कमी हो सकती है और भारतीय कप्तान को आयु से जुड़े मुद्दों से उबरने के लिए अधिक अभ्यास करने की जरूरत है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट में 31 साल के कोहली 9.50 के औसत से सिर्फ 38 रन बना पाए। इससे पहले सीमित ओवरों की सीरीज़ में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 180 रन बनाए जिससे ये दौरा उनके लिए भुलाने वाला अनुभव रहा। कपिल ने कहा, ‘प्रत्येक बड़े बल्लेबाज के साथ ऐसा चरण आता है। यह आयु है, कहते हैं कि 30 बरस का होने के बाद नजर कमजोर होती है और इसका आदी होने में 6 महीने से एक साल का समय लगता है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उसे (कोहली को) अपनी नजर के अनुसार सामंजस्य बैठाने की जरूरत है। बड़े खिलाड़ी जब अंदर आती गेंद पर बोल्ड और पगबाधा होते हैं तो आपको उन्हें अधिक अभ्यास करने के लिए कहना होता है।’ उन्होंने कहा, ‘‘सहवाग, द्रविड़, विव रिचर्ड्स सभी को अपने करियर में इस तरह की परेशानियों को सामना करना पड़ा। कोहली को अपनी तकनीक में सुधार और अधिक अभ्यास करने की जरूरत है।