News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
केन्द्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि प्रधानमंत्री की सोच है कि 8 साल बाद अमेरिका के लांस एजेंल्स में होने वाले ओलम्पिक खेलों में भारत महाशक्ति बनकर उभरे और टाॅप टेन में आये। इसके लिए भारत सरकार की ओर से निरंतर खेलों को बढ़ावा देने के लिये सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। केन्द्रीय खेल मंत्री आईटीबीपी के गांव भानू स्थित बेसिक प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित 68वीं आल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के शुभारम्भ अवसर पर पुलिस खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद थे। केन्द्रीय खेल मंत्री ने कहा कि उनका प्रयास है कि भारत सरकार द्वारा संचालित देश भर में 284 साई के एक्सटेंशन सेंटरों को राज्य सरकारें अपने स्तर पर चलाएं और इनमें खिलाड़ियों को ओर ज्यादा सुविधाएं प्रदान करें। इन केन्द्रों को राज्यों की पुलिस भी चला सकती हैं। आईटीबीपी के डीजी सुरजीत सिंह देशवाल ने कहा कि 7 मार्च तक चलने वाली इस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में देशभर के 31 राज्यों से 3700 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है। कार्यक्रम में महानिरीक्षक मनोज रावत, महानिरीक्षक प्रशिक्षण ईश्वर दून, सचिव शशि भूषण आदि मौजूद थे।