News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
युवा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी तस्नीम मीर और मानसी सिंह ने योनेक्स डच जूनियर अंतरराष्ट्रीय 2020 प्रतियोगिता के लड़कियों के एकल वर्ग में कांस्य पदक हासिल किए। भारतीय बैडमिंटन संघ की विज्ञप्ति के मुताबिक यह पहली बार है, जब इस बीडब्ल्यूएफ जूनियर अंतरराष्ट्रीय ग्रां प्री टूर्नामेंट में भारत ने दो कांस्य पदक हासिल किए।
नीदरलैंड के हार्लेम में खेली गई प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में 11वीं वरीयता प्राप्त तस्नीम को तीसरी वरीयता प्राप्त कोरिया की सो यूल ली ने 36 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 21-10 से हराया। एक अन्य सेमीफाइनल में मानसी को इंडोनेशिया की सैफी रिजका ने 21-11, 21-16 से शिकस्त दी। इस बीच कीनिया अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में लड़कियों के एकल में आकर्षी कश्यप और अनुपमा उपाध्याय ने क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक हासिल किया।
कीनिया के थिका में खेली गयी प्रतियोगिता में छठी वरीयता प्राप्त कश्यप ने हरियाणा की खिलाड़ी को 21-15, 21-6 से हराया।