News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
महिला टी-20 विश्व कप खेलपथ प्रतिनिधि नई दिल्ली। आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप अब अपने अंतिम सफर की ओर बढ़ चला है। पांच मार्च से नॉकआउट राउंड शुरू हो जाएंगे। चार टीमें सेमीफाइनल में भिड़ने के लिए तैयार हैं। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराया था। अभी तक अपराजेय भारतीय टीम को शेष मुकाबलों में सावधान रहना होगा तथा स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत को अपने बल्ले से जौहर दिखाना होगा।
ग्रुप ए में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें थीं। इसमें से भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत ने अपने सभी मैच जीते हैं वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने खेले चार मैच में से तीन में जीत दर्ज की है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक छठी बार महिला वर्ल्ड कप टी-20 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। सेमीफाइनल में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से तो आस्ट्रेलिया इंग्लैण्ड से दो-दो हाथ करेगी। ग्रुप बी में इंग्लैंड, पाकिस्तान, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें हैं। इसमें से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने अंतिम चार के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इंग्लैंड ने खेले अपने चार मैच में तीन में जीत हासिल की है और एक में उसे हार झेलनी पड़ी है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और सभी मैच जीते हैं।