News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दुबई। वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने भारत में खेलने की इच्छा जाहिर की है। जोकोविक ने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप में यह बात कही। जोकोविक ने भारतीय प्रशंसकों से जुड़ने की अपनी इच्छा जाहिर की। उन्होंने भारत में मौजूद अपने प्रशसंकों का समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया। जोकोविक ने बैद्यनाथ के अध्यक्ष सिद्देश शर्मा से अनऔपचारिक बातचीत में कहा कि वह भारत का दौरा करना चाहते हैं और अपने प्रशंसकों के सामने खेलना चाहते हैं। जोकोविक ने कहा कि वह पिछली बार चार साल पहले जब भारत आए थे तब का उनका अनुभव शानदार रहा था।
जोकोविक ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। नोवाक जोकोविक ने फ्रांस के जाएल मोंफिल्स के खिलाफ लगातार तीन मैच प्वॉइंटस बचाते हुए यहां जारी दुबई चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। जोकोविक ने शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मोंफिल्स को 2-6, 7-6 (10-8), 6-1 से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। फाइनल में जोकोविक का सामना स्टेफानोस सितसिपास से होगा। जोकोविक ने इस जीत के बाद कहा कि आपको पता है कि पीछे जाने को कोई रास्ता नहीं है, तो आपको जंप करना होगा और संघर्ष के लिए रास्ता निकालना होगा। मेरा मानना है कि अगर खुद पर विश्वास करते हैं तो आप इसे हासिल कर सकते हैं और यह कुछ ऐसा है,जिससे मुझे मदद मिली।