News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
क्राइस्टचर्च। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवा दी। मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि किन वजहों से टीम को सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। दोनों ही टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने टॉस गंवाया था। विराट ने कहा कि टीम वापस जाएगी और इस बात पर विचार किया जाएगा कि क्या चीजें टीम इंडिया के पक्ष में नहीं गईं। 'कीवी गेंदबाजों ने हमें गलतियां करने पर मजबूर किया' विराट ने मैच के बाद कहा, 'पहले मैच में हम उतना अच्छा नहीं खेले। इस मैच में हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की, हमें कुछ क्रेडिट न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को भी देना होगा, उन्होंने लंबे समय तक अच्छे एरिया में गेंद डाली और हमारे ऊपर लगातार दबाव बनाए रखा। हमारे पास कम ही मौके थे, ऐसे में आपको रन बनाने के लिए असाधारण बल्लेबाजी करनी थी। न्यूजीलैंड अपनी रणनीति में कामयाब रहा और हम अपने प्लान को अच्छे से लागू नहीं कर सके।' विराट ने आगे कहा, 'उनके गेंदबाज जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे थे वो शानदार था, हमें उन्होंने गलतियां करने पर मजबूर किया। हमारी बल्लेबाजी हमेशा से मजबूत रही है, बल्लेबाजों ने गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ किया नहीं इस मैच में। यह बहुत निराशाजनक होता है, जब गेंदबाज को बल्लेबाजों का सपोर्ट नहीं मिलता है।' 'टॉस रिजल्ट के बारे में हम ज्यादा नहीं सोचते' विराट ने कहा, 'घर से बाहर सीरीज या मैच जीतने के लिए आपको गेंद और बल्ले से बैलेंस्ड प्रदर्शन करना होता है। आपको कुछ मौकों का फायदा भी उठाना होता है। हमें वापस जाकर इस बात पर चर्चा करनी होगी कि क्या चीजें हमारे लिए गलत गईं और उन पर काम करना होगा। हम ऐसी टीम नहीं हैं जो टॉस रिजल्ट के बारे में ज्यादा सोचते हैं। हां, दोनों मैचों में पहले दो घंटों में गेंदबाजों को कुछ एक्स्ट्रा फायदा मिला, लेकिन ऐसी टीम जो पिछले दो साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही हो, आपसे उम्मीद होती है कि आप ऐसी परिस्थिति में भी अपनी रणनीति अच्छे से लागू करेंगे। हम इस बार यह सब नहीं कर सके।' 'हम कोई बहाना नहीं देंगे' कप्तान कोहली के मुताबिक, 'हम इस दौरे के लिए कोई बहाना नहीं देंगे, हमारे लिए यह सीरीज सीखने वाली रही और हम आने वाले समय में अपनी गलतियों को सुधारेंगे। टी20 इंटरनेशनल सीरीज काफी अच्छी रही। वनडे इंटरनेशनल सीरीज में यह देखना अच्छा रहा कि युवा खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी उठाई। रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे और मैंने रन नहीं बनाए, ऐसे में युवा बल्लेबाजों ने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया, ऐसी कुछ पॉजिटिव चीजें रही इस दौरे की। एक टेस्ट टीम के तौर पर हम वैसा क्रिकेट नहीं खेल सके, जैसा हम खेलना चाहते थे। हमें यह मानना होगा कि हम उतने अच्छे नहीं थे। हमें सिर उठाकर अपनी गलतियों को अपनाना होगा और उस पर काम करना होगा।' भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रनों पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया महज 124 रन ही बना सकी और न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 132 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। काइल जेमीसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सीरीज में 14 विकेट लेने वाले टिम साउदी मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।