News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल ने शनिवार को यहां गैरवरीय टेलर फ्रिट्ज को सीधे सेटों में हराकर एटीपी मैक्सिको ओपन का खिताब जीत लिया। यह 2020 का उनका पहला खिताब है। नडाल ने अमेरिका के फ्रिट्ज को 6-3, 6-2 से हराकर तीसरी बार मैक्सिको ओपन का खिताब जीता।
इससे पहले वह 2013 और 2015 में भी यहां खिताब जीत चुके हैं। नडाल के करियर का यह 85वां खिताब है। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहे 33 साल के नडाल ने टूर्नामेंट के दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया। इस टूर्नामेंट में नडाल की यह 19वीं जीत है जबकि दो बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।