News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शैफाली वर्मा ने फिर खेली 47 रनों की बिंदास पारी
नई दिल्ली। आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को सात विकेट से रौंदते हुए टीम इंडिया ने ग्रुप ए में टॉप किया। इस मैच में श्रीलंकाई टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 113 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 14.4 ओवर में 3 विकेट खोकर शैफाली वर्मा की तूफानी 47 रन की पारी के दम पर हासिल कर लिया। इससे पहले भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। उसने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई दूसरी तरफ श्रीलंका टीम दो हार से सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की है। भारत की तरफ से शैफाली वर्मा ने एक बार फिर टीम की ओर से सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया ग्रुप ए में सबसे ऊपर है। बेहतरीन फॉर्म में चल रहीं 16 साल की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा आखिरी लीग मैच में अर्धशतक से चूक गईं। वो 34 गेंदों में 47 रन बनाकर रनआउट हुई। इस पारी में शैफाली के बल्ले से सात चौके और एक छक्का निकला। भारत की तरफ से राधा यादव ने चार विकेट लिए।