News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में उड़ीसा को दी 4-1 से मात
खेलपथ प्रतिनिधि
भुवनेश्वर। शुक्रवार को आईटीएम यूनिवर्सिटी (मध्य प्रदेश हाकी एकेडमी) की महिला हॉकी टीम ने पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की हाकी प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में आईटीएम यूनिवर्सिटी की हाकी बेटियों ने मेजबान सम्भलपुर यूनिवर्सिटी उड़ीसा टीम को 4-1 से करारी शिकस्त दी। ग्वालियर की हाकी बेटियों ने क्वार्टर फाइनल में एमडीयू रोहतक तथा सेमीफाइनल में रांची की टीम को पराजित किया था। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में प्रशिक्षक परमजीत सिंह बरार की टोली अजेय रही।
भुवनेश्वर में खेले गए प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में आईटीएम यूनिवर्सिटी की टीम के सामने मेजबान सम्भलपुर यूनिवर्सिटी उड़ीसा की टीम असहाय नजर आई और उसे 4-1 से पराजय का सामना करना पड़ा। टीम के कोच परमजीत सिंह ने बताया कि खिताबी मुकाबले में अंजली ने दो तथा उपासना और ज्योति ने एक-एक गोल किया। आईटीएम यूनिवर्सिटी की यह सफलता समूचे मध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात है। हाकी प्रेमियों ने इस सफलता के लिए हाकी बेटियों और प्रशिक्षक परमजीत सिंह बरार को बधाई देते हुए इसे अविस्मरणीय लम्हा करार दिया।