News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
छात्रा नितिशा नेगी की एडिलेड में हुई थी डूबकर मौत खेलपथ प्रतिनिधि नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाते हुए स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की मान्यता को खत्म कर दिया है। मंत्रालय ने यह कार्रवाई दो वर्ष पूर्व दिल्ली के स्कूल की छात्रा नितिशा नेगी की एडिलेड में डूबकर मौत होने के चलते की है। फुटबॉलर नितिशा एसजीएफआई की ओर से गैरआधिकारिक पैसिफिक गेम्स में खेलने गई थीं। मंत्रालय ने यह कार्रवाई एसजीएफआई की ओर से कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने के कारण की है। 2017 में नितिशा की मौत के मामले में खेल मंत्रालय ने साई को जांच सौंपी थी, जिसमें एसजीएफआई की खामियां सामने आई थीं। कई सरकारी प्रशिक्षकों को बिना मंजूरी के ले जाया गया था। साथ ही दो सौ से अधिक बच्चों से पैसे वसूले गए थे। मामले में फेडरेशन के ही एक पदाधिकारी के साले और उसकी पत्नी की लापरवाहियां सामने आई थीं। देश के स्कूली छात्रों के भविष्य पर गहराया संकट खास बात यह है कि एसजीएफआई के अध्यक्ष पहलवान सुशील कुमार हैं। हालांकि फेडरेशन का कार्यभार सेक्रेटरी जनरल राजेश मिश्रा संभालते हैं। मंत्रालय की इस कार्रवाई के बाद देश के स्कूली छात्रों के भविष्य पर संकट गहरा गया है। एसजीएफआई की ओर से सभी खेलों में स्कूल गेम्स कराए जाते हैं। इन खेलों में प्रदर्शन करने वालों को खेल मंत्रालय की मान्यता का प्रमाण पत्र मिलता है, जिसका छात्रों को फायदा मिलता है। अब इन खेलों और प्रमाण पत्र का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।