News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लास एंजिलिस (एजेंसी) विश्व के नंबर दो खिलाड़ी राफेल नडाल ने सर्बियाई युवा मियोमीर केसमैनोविच को हराकर एटीपी मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। स्पेनिश खिलाड़ी ने 20 विनर लगाये और फिर से शीर्ष रैंकिंग हासिल करने की अपनी उम्मीदों पर जीवंत रखा। उन्होंने अकापुल्को हार्डकोर्ट टूर्नामेंट में 20 वर्षीय केसमैनोविच को 6-2, 7-5 से हराया। नडाल का अगला मुकाबला दक्षिण कोरिया के कियोन सून वू से होगा जिन्होंने आठवीं वरीय डुसान लाजोविच को 7-6 (7/2), 6-0 से पराजित किया। क्वार्टरफाइनल के अन्य मुकाबलों में तीसरी वरीयता प्राप्त स्टैन वावरिंका का ग्रिगोर दिमित्रोव से, टेलर फ्रिट्ज का काइल एडमंड से और पांचवीं वरीयता प्राप्त जॉन इसनर का क्वालीफायर टॉमी पॉल से सामना होगा।