News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कैनबरा : एलिसा हीली और बेथ मूनी के बीच पहले विकेट के लिये रिकार्ड साझेदारी की मदद से आस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में यहां बांग्लादेश को 86 रन से करारी शिकस्त दी। विकेटकीपर बल्लेबाज हीली ने 53 गेंदों पर 83 रन और मूनी ने 58 गेंदों पर नाबाद 81 रन बनाये। इन दोनों के अलावा एशलीग गार्डनर ने नौ गेंदों पर नाबाद 22 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
बांग्लादेश की टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 103 रन ही बना पायी। उसकी चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंची जिनमें से फरगाना हक ने सर्वाधिक 36 रन बनाये। आस्ट्रेलिया की तरफ से मेगान शट ने 21 रन देकर चार और जेस जोनासन ने 17 रन देकर दो विकेट लिये। आस्ट्रेलिया की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जिससे उसके चार अंक हो गये और वह अंकतालिका में भारत के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। हीली और मूनी ने आस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाकर बड़ी जीत की नींव रखी। इन दोनों के बीच पहले विकेट की साझेदारी आस्ट्रेलिया की तरफ से किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी भागीदारी है। हीली ने अपनी पारी में दस चौके और तीन छक्के जबकि मूनी ने नौ चौके लगाये।