News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मेलबर्न, (एजेंसी) युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की तेजतर्रार पारी और गेंदबाजों के एक और अनुशासित प्रदर्शन से भारत ने गुरुवार को यहां न्यूजीलैंड को रोमांचक मैच में चार रन से हराकर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में जीत की हैट्रिक पूरी करने के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की की। 16वर्षीय शेफाली ने 34 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 46 रन बनाये लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर आठ विकेट पर 133 रन पर ही पहुंच पायी। भारतीय गेंदबाजों ने हालांकि फिर से अपेक्षाकृत कम स्कोर का अच्छा बचाव किया और एमिलिया केर (19 गेंदों पर नाबाद 34 रन) के अंतिम क्षणों के धमाल के बावजूद न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 129 रन पर रोक दिया।
भारतीय टीम की यह लगातार तीसरी जीत है। उसने इससे पहले मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया को 17 रन और बांग्लादेश को 18 रन से हराया। भारत ग्रुप ए में तीन मैचों में छह अंक लेकर शीर्ष पर है और वह सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गयी है। भारतीय टीम अपना आखिरी मैच शनिवार को श्रीलंका से खेलेगी। भारत ने स्पिनरों ने शुरुआत करायी लेकिन दीप्ति शर्मा के ओवर में 12 रन बन गये जिसमें सलामी बल्लेबाज राचेल प्रीस्ट (12) के दो चौके शामिल हैं। अनुभवी शिखा पांडे ने हालांकि प्रीस्ट को अगले ओवर में आउट कर दिया। शिखा और बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज खुलकर नहीं पाये। दीप्ति ने अपने दूसरे स्पैल में सूजी बेट्स (छह) को बोल्ड किया। इसके बाद पूनम यादव और राधा यादव ने कीवी टीम पर दबाव बना दिया। पूनम ने कप्तान सोफी डिवाइन को आउट करके उसकी मुश्किलें बढ़ा दी। मैडी ग्रीन और केटी मार्टिन ने 36 गेंदों पर 43 रन की साझेदारी करके टीम को इन झटकों से उबारने का प्रयास किया। गायकवाड़ ने हालांकि ग्रीन को पवेलियन भेज दिया जबकि राधा ने मार्टिन को आउट करके स्कोर पांच विकेट पर 90 रन कर दिया। न्यूजीलैंड को जब 21 गेंदों पर 44 रन की जरूरत थी तब केर ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने 19वें ओवर में पूनम पर चार चौके लगाये। इस तरह से न्यूजीलैंड को अंतिम ओवर में 16 रन की दरकार थी। शिखा ने यह ओवर किया जिसमें हेली जेनसन और केर ने चौके लगाये लेकिन आखिर में भारतीय गेंदबाज उन पर अंकुश लगाने में सफल रही।
मैच में हरियाणा की धाकड़ बल्लेबाज शेफाली वर्मा न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए। शेफाली को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। -एजेंसी
इससे पहले भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला जिसके बाद 16 वर्षीय शेफाली ने फिर से टीम को तूफानी शुरुआत दिलायी। भारत ने पावरप्ले के ओवरों में 49 रन बनाये। भारतीय टीम ने हालांकि 43 रन के अंदर 6 विकेट गंवाये जिससे वह इस इस शुरुआत का फायदा नहीं उठा पायी। बुखार के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाने वाली स्मृति मंधाना (11) जल्द ही आउट हो गयी। उन्होंने तीसरे ओवर में ली ताहुहु की गेंद विकेटों पर खेली। शेफाली और तानिया भाटिया ने दूसरे विकेट के लिये 51 रन जोड़े। तानिया 10वें ओवर में पवेलियन लौट गयी। रोजमेरी मायर की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़ी केर ने उनका कैच लिया। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर उतरी। भारत ने दस ओवर में दो विकेट पर 75 रन बनाये थे। लेकिन रोड्रिग्स 12वें ओवर में आउट हो गयी। कप्तान हरमनप्रीत कौर की खराब फार्म जारी रही। उन्हें लीग कासपेरेक ने अपनी ही गेंद पर कैच किया। आठवें और दसवें ओवर में जीवनदान पाने वाली शेफाली ने भी केर की गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर पर हेली जेनसन को कैच दिया। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और 3 छक्के लगाये। बायें हाथ की बल्लेबाज दीप्ति शर्मा और वेदा कृष्णमूर्ति भी योगदान नहीं दे पायी। राधा यादव ने अंतिम क्षणों में नौ गेंदों पर एक छक्के की मदद से 14 रन बनाये जबकि शिखा पांडे 14 गेंदों पर 10 रन बनाकर नाबाद रही। शेफाली को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। आगे के मैचों में नहीं कर सकते बचकानी गलतियां : हरमनप्रीत भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने बल्लेबाजों के अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहने पर नाखुश दिखी और उन्हें आईसीसी महिला टी20 विश्वकप के बड़े मैचों से पहले बचकानी गलतियां करने से बचने के प्रति आगाह किया। भारत का मध्यक्रम लगातार अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहा है। हरमनप्रीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 4 रन से करीबी जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘जब आपकी टीम जीत दर्ज करती है लेकिन फिर भी हम पहले 10 ओवर अच्छे गुजरने के बाद वही गलतियां कर रहे हैं। हमें अच्छी शुरुआत मिलती है लेकिन हम उस लय को बरकरार नहीं रख पाते।’ उन्होंने कहा, ‘आगे के मैच अधिक कड़े होंगे और हम बचकानी गलतियां नहीं कर सकते। शेफाली (वर्मा) हमें अच्छी शुरुआत दे रही है। उसके शुरू में बनाये गये रन हमारे लिये बेहद महत्वपूर्ण हैं।’ अब परिस्थितियों का करते हैं बेहतर आकलन : तानिया विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया ने कहा कि भारतीय टीम अब परिस्थितियों का आकलन करने और उनसे निपटने में बेहतर हो गयी है जिसका सबूत हाल में आस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सीरीज़ रही। विश्वकप से ठीक पहले खेली गयी त्रिकोणीय सीरीज़ में भारत ने इंगलैंड और आस्ट्रेलिया दोनों को हराया लेकिन फाइनल में वह हार गया था। भारत ने अपनी अच्छी फार्म जारी रखते हुए महिला टी20 विश्वकप में अपने पहले तीनों मैच जीते और सेमीफाइनल में जगह बनायी। भाटिया ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पिछले 12 से 14 महीनों में हमने एक इकाई के तौर पर काफी सुधार किया। एक टीम के तौर पर हम अब परिस्थितियों का अच्छी तरह से आकलन करके उनसे पार पाते हैं।’ स्कोरबोर्ड भारत : शेफाली वर्मा का हेली जेनसन बो एमिलिया केर 46, स्मृति मंधाना बो ताहुहु 11, तानिया भाटिया का एमिलिया केर बो रोज़मेरी मायर 23, जेमिमा रॉड्रिग्स का एमिलिया केर बो रोज़मेरी मायर 10, हरमनप्रीत कौर का एवं बो कास्पेरेक 1, दीप्ति शर्मा का हेली जेनसन बो डिवाइन 8, वेदा कृष्णमूर्ति पगबाधा बो एमिलिया केर 6, शिखा पांडे नाबाद 10, राधा यादव रन आउट 14, अतिरिक्त : 4, कुल: (20 ओवर में 8 विकेट पर) 133, विकेट पतन: 1-17, 2-68, 3-80, 4-93, 5-95, 6-104, 7-111, 8-133 गेंदबाजी : ली ताहुहु 2-0-14-1 रोज़मेरी मायर 3 -0-27-2 सोफी डिवाइन 2-0-12-1 अन्ना पीटरसन 2-0-19-0 हेली जेनसन 3-0-20-0 एमिलिया केर 4-0-21-2 ली कास्पेरेक 4 -0-19-1. न्यूजीलैंड : राचेल प्रीस्ट का राधा यादव बो शिखा पांडे 12, सोफी डेवाइन का राधा यादव बो पूनम यादव 14, सूजी बेट्स बो दीप्ति शर्मा 6, मैडी ग्रीन का तानिया भाटिया बो गायकवाड़ 24, कैटी मार्टिन का रोड्रिग्स बो राधा यादव 25, एमिलिया केर नाबाद 34, हेली जेनसन रन आउट 11, अतिरिक्त : 3 कुल (20 ओवर में 6 विकेट पर) 129 विकेट पतन : 1-13, 2-30, 3-34, 4-77, 5-90, 6-129 गेंदबाजी : दीप्ति शर्मा 4-0-27-1, शिखा पांडे 4-0-21-1, राजेश्वरी गायकवाड़ 4-0-22-1, पूनम यादव 4-0-32-1, राधा यादव 4-0-25-1.