News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
केपटाउन (एजेंसी) : डेविड वार्नर और आरोन फिंच की अर्धशतकीय पारियों से आस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम टी20 क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 97 रन से करारी शिकस्त देकर 3 मैचों की सीरीज़ 2-1 से जीती। जोहानेसबर्ग में आस्ट्रेलिया ने पहले मैच में रिकार्ड 107 रन से जीत दर्ज की थी और बुधवार को फिर से इसकी पुनरावृत्ति देखने को मिली।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विटंन डिकाक का पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला गलत साबित हुआ। वार्नर (57) और कप्तान फिंच (55) के बीच पहले विकेट के लिये 120 रन की साझेदारी तथा स्टीव स्मिथ के 15 गेंदों पर नाबाद 30 रन से आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 193 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 15.3 ओवर में 96 रन पर ढेर कर दिया। यह जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के न्यूनतम स्कोर से 7 रन अधिक है।