News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
क्राइस्टचर्च. युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ ने बायें पांव में सूजन के कारण अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया जिससे न्यूजीलैंड के खिलाफ श में नहीं रखा जाएगा। शुभमन गिल ने बृहस्पतिवार को नेट पर अच्छा समय बिताया और शाॅ के फिट नहीं हो पाने पर उन्हें मयंक अग्रवाल के साथ पारी का आगाज करने के लिये कहा जा सकता है। मुख्य कोच रवि शास्त्री ने नेट्स पर गिल पर अतिरिक्त ध्यान दिया। इस बीच उन्होंने इस युवा बल्लेबाज को फुटवर्क को लेकर कुछ टिप्स भी दिये। शाॅ पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे तथा 16 और 14 रन ही बना पाये थे। रहाणे का मंत्र-‘एंगल’ का सही अनुमान लगायें अंजिक्य रहाणे चाहते हैं कि उनके बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में तेज गेंदबाजों का मजबूत इरादों के साथ सामना करें और एक विशेष ‘एंगल’ (कोण) से की गयी शार्ट पिच गेंदों को समझे जो वेलिंगटन में पहले टेस्ट मैच में उनके लिये दु:स्वप्न बन गयी थी। भारतीय उप कप्तान ने कहा,‘एक बल्लेबाज के रूप में अगर आप किसी खास शाट के बारे में सोचते तो आपको खुद पर भरोसा रखकर वह शाट खेलना चाहिए। आप खुद पर संदेह नहीं कर सकते। वेलिंगटन में जो कुछ हुआ हमें उसे भूलने की जरूरत है।’