News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
करनाल। हरियाणा पुलिस परिसर, मधुबन में हो रही 68वीं अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती समूह की प्रतियोगिता में आज तीसरे दिन सभी मुकाबलों में सीआरपीएफ और बीएसएफ ने बढ़त बनाये रखी। ग्रीको रोमन कुश्ती के 60 कि.ग्रा. भार वर्ग में हरियाणा पुलिस के राजेन्द्र ने स्वर्ण पदक जीता। 77 कि.ग्रा. भार वर्ग में सीआरपीएफ के सत्यवान और हरदीप कुमार ने क्रमश: स्वर्ण व रजत पदक अपने नाम किये। 97 भार वर्ग में पंजाब पुलिस के प्रभपाल ने स्वर्ण, बीएसएफ के सुमित ने रजन और पंजाब पुलिस के मंदीप सोधी व सीआरपीएफ के यतेन्द्र ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 130 कि.ग्रा. में गुरसेवक बीएसएफ ने स्वर्ण, और पंजाब पुलिस के महावीर सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया। फ्री स्टाइल कुश्ती के 61 कि.ग्रा. भारवर्ग में सीआरपीएफ के विनेश कुमार ने स्वर्ण और पंजाब पुलिस के राजबीर ने रजत पदक प्राप्त किया। 74 कि.ग्रा. भारवर्ग में हरियाणा पुलिस के अमित ने स्वर्ण पदक झटका। 79 कि.ग्रा. भारवर्ग में बीएसएफ के गुरमेल ने स्वर्ण व हरियाणा के मंजीत ने रजत प्रदक प्राप्त किया। 92 कि.ग्रा. भारवर्ग में पंजाब पुलिस के प्रभपाल सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
महिला कुश्ती मुकाबलों में 55 कि.ग्रा. भारवर्ग में आईटीबीपी की सृष्टि ने स्वर्ण और पंजाब पुलिस की मंदीप कौर ने कांस्य पदक जीता। 65 कि.ग्रा. भारवर्ग में एसएसबी की रेनू ने स्वर्ण और हरियाणा पुलिस की प्रोमिला ने रजत पदक प्राप्त किया। महिलाओं के कबड्डी मुकाबलों में ग्रुप मुकाबलों में हरियाणा ने छत्तीसगढ़ पुलिस को 51-15 से हराया। हिमाचल प्रदेश ने सीआईएसएफ को 31-23 से, सीआरपीएफ ने मध्यप्रदेश पुलिस को 82-8 से और उड़ीसा ने उतर प्रदेश पुलिस को 29-20 से हराया। पंजाब पुलिस ने हिमाचल 33-8 से, राजस्थान ने मध्यप्रदेश पुलिस को 37-11 से और महाराष्ट्र ने उतरप्रदेश पुलिस को 36-14 से हराया। बीएसएफ ने हरियाणा पुलिस को सघर्षपुर्ण मुकाबले में 45-41 से हराया। पुरुष कबड्डी में हरियाणा ने मध्यप्रदेश को 44-21 से, हिमाचल प्रदेश ने गोवा को 40-28 से, चंडीगढ़ ने मध्यप्रदेश पुलिस को 31-19 से हराया। इसके बाद सीआईएसएफ ने हरियाणा पुलिस को 40-27 से हराया।