News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली, 26 फरवरी (एजेंसी) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने बुधवार को खुलासा किया कि कोरोना वायरस के डर से इस बीमारी के केंद्र चीन सहित छह देशों ने यहां अगले महीने होने वाले निशानेबाजी विश्व कप से हटने का फैसला किया है। आईएसएसएफ विश्व कप का आयोजन यहां कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में 15 से 26 मार्च तक किया जाना है। एनआरएआई अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘कुछ देश थे जो आ रहे थे लेकिन कोरोना वायरस के फैलने के डर से वे अपने राष्ट्र की नीतियों के अनुसार ऐसा नहीं कर सकते।’ उन्होंने इन देशों की सरकारों द्वारा लगायी गयी घरेलू यात्रा पर रोक का जिक्र करते हुए कहा, ‘चीन ने सही फैसला लिया है।
वे अन्य लोगों को संक्रमित नहीं करना चाहते इसलिये वे यात्रा नहीं करेंगे। ताईवान, हांगकांग, मकाऊ, उत्तर कोरिया और तुर्कमेनिस्तान ने भी राष्ट्रीय नीतियों के कारण नहीं आने का फैसला किया।’ इस महीने के शुरू में भारत सरकार ने चीन के पहलवानों को इस बीमारी के कारण एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के लिये वीजा देने से इनकार कर दिया था। एनआरएआई प्रमुख ने यह भी सूचित किया कि पाकिस्तान के निशानेबाज भी इसमें भाग नहीं लेंगे क्योंकि उनके देश के निशानेबाज नये कोच के साथ ट्रेनिंग लेने में व्यस्त हैं। पिछले साल विश्व कप में पाकिस्तानी निशानेबाजों को वीजा नहीं दिया गया था जिसके कारण भारत को कुछ समय के लिये अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने से निलंबित कर दिया गया था। हालांकि बाद में खेल मंत्रालय के इस आश्वासन के बाद इसे हटा दिया गया कि भाग लेने वाले खिलाड़ियों को वीजा देने के लिये राजनीतिक मुद्दे बीच में नहीं आने चाहिए।