News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हम्बनटोटा (श्रीलंका), 26 फरवरी (एजेंसी) श्रीलंका ने अविष्का फर्नांडो और कुसाल मेंडिस के शतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से यहां दूसरे वनडे मैच में विंडीज को 161 रन से शिकस्त देकर 3 मैचों की सीरीज़ में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। श्रीलंका ने फर्नांडो के 127 और मेंडिस के 119 रन से 8 विकेट पर 345 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में विंडीज टीम 39.1 ओवर में 184 रन पर सिमट गयी। वेस्टइंडीज के लिये बल्लेबाज साई होप ने 51 रन की पारी खेली, बाकी बल्लेबाज शुरूआत के बावजूद पारी को आगे नहीं बढ़ा सके। विंडीज ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। फर्नांडो और मेंडिस ने मिलकर 239 रन बनाकर तीसरे विकेट के लिये श्रीलंका की सबसे बड़ी साझेदारी की।