News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कुश्ती कोच साहिल शर्मा के मार्गदर्शन में भारतीय महिला टीम ने तीन स्वर्ण समेत आठ पदक जीते खेलपथ प्रतिनिधि जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल जिसे स्वीकार करने को तैयार नहीं है उसी कोच के नेतृत्व में भारतीय महिला कुश्ती टीम ने एशियन महिला चैंपियनशिप में सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। प्रदेश में एक मात्र कुश्ती कोच साहिल शर्मा के मार्गदर्शन में भारतीय महिला टीम ने चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण समेत आठ पदक जीतकर इतिहास रचा है। इस वर्ष जनवरी में जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल ने साहिल शर्मा को अपना कर्मचारी मानने से इनकार करते हुए उन्हें सेवा से हटा दिया था। जबकि वर्ष 2014 से साहिल जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल में अस्थाई कुश्ती कोच के रूप में जुड़े हुए थे। इसके बाद जब भारतीय टीम के लिए कोच की तलाश शुरू हुई तो राष्ट्रीय फेडरेशन की नजर फिर साहिल पर टिकी। उन्होंने स्पोर्ट्स काउंसिल से संपर्क किया तो उन्होंने टका सा जवाब दे दिया। अंतत: फेडरेशन ने सीधा संपर्क साधा और नतीजा सामने था। 18 से 23 फरवरी तक नई दिल्ली में हुई चैंपियनशिप में साहिल के नेतृत्व में टीम ने तीन स्वर्ण, दो सिल्वर और तीन कांस्य पदक हासिल किए। दिल्ली में इन खिलाड़ियों ने जीते पदक साक्षी ने जीता था कांस्य पदक इससे पहले साहिल शर्मा के मार्गदर्शन में 2016 ओलंपिक में महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कांस्य पदक जीता था। दिल्ली में इन खिलाड़ियों ने जीते पदक 55 किलोभार में पिंकी ने स्वर्ण 59 किलोभार में सरिता ने स्वर्ण 68 किलोभार में दिव्या काकरण ने स्वर्ण 50 किलोभार में निर्मला ने सिल्वर 65 किलोभार में साक्षी मालिक ने सिल्वर 53 किलोभार में विनेश फोगाट ने कांस्य 57 किलोभार में अंशु मलिक ने कांस्य 72 किलोभार में गुरुशरण कौर ने कांस्य