News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अमरावती। विश्व चैंपियन भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को आंध्र प्रदेश सरकार की एंटी-करप्शन हेल्पलाइन की ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। सिंधु और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की मौजूदगी में मंगलवार को यहां एंटी-करप्शन टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया। इस अवसर पर 'भ्रष्टाचार रोको' शीर्षक से एक वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आंखें और कान खोले रखने को कहा गया।सिंधु आंध्र प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर हैं। 2016 में रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद राज्य की तत्कालीन सरकार ने उन्हें तीन करोड़ रुपये नकद पुरस्कार, अमरावती में एक आवास और ग्रुप वन अफसर की नौकरी देने की घोषणा की थी।
बता दें कि विश्व चैंपियन भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के नाम पर जल्द ही एक अकादमी शुरू की जाएगी। हर्टफुलनेस इंस्टिट्यूट ने चेन्नई में पीवी सिंधु बैडमिंटन अकादमी एंड स्टेडियम खोलने का फैसला किया है। इस अकादमी के अगले 18 से 24 महीने के अंदर बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है।
पीवी सिंधु बैडमिंटन अकादमी एंड स्टेडियम चेन्नई के कोलापक्कम स्थित ओमेगा इंटरनेशनल स्कूल में स्थापित की जाएगी। इसमें स्कूल के छात्रों के अलावा बैडमिंटन में रूचि रखने वालों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी।