News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पर्थ, 24 फरवरी (एजेंसी) सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्ज की उम्दा पारियों के बाद पूनम यादव की फिरकी के जादू से भारत ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप ग्रुप ए मैच में बांग्लादेश को 18 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत के 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम लेग स्पिनर पूनम यादव , तेज गेंदबाज शिखा पांडे और अरुणधति रेड्डी की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 124 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 35 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज मुर्शिदा खातून ने 30 रन की पारी खेली।
भारत ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (39) और जेमिमा रोड्रिग्ज (34) के अलावा वेदा कृष्णमूर्ति (नाबाद 20) की उम्दा पारियों से छह विकेट पर 142 रन बनाए। टीम हालांकि अंतिम पांच ओवर में 35 रन ही जोड़ सकी। बांग्लादेश की ओर से पन्ना घोष और सलमा खातून ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 25-25 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरे ओवर में ही शमीमा सुल्ताना का विकेट गंवा दिया जिन्होंने शिखा की गेंद पर दीप्ति को कैच थमाया। मुर्शिदा ने तीसरे ओवर में दीप्ति को 3 चौके मारे। वह हालांकि इसी ओवर में भाग्यशाली रहीं जब स्क्वायर लेग पर शेफाली उनका कैच लपकने में नाकाम रहीं। मुर्शिदा ने संजीदा इस्लाम के साथ मिलकर पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 33 रन तक पहुंचाया। कप्तान हरमनप्रीत ने गेंद तेज गेंदबाज अरुणधति को थमाई। मुर्शिदा ने उनका स्वागत चौके के साथ किया लेकिन इसी ओवर में गेंद को हवा में लहराकर मिड आफ पर रिचा घोष को कैच दे बैठीं। निगार ने इसके बाद मोर्चा संभाला। उन्होंने पूनम पर चौके से खाता खोला और फिर अरुणधति पर भी दो चौके मारे। आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली पूनम ने संजीदा को विकेटकीपर तानिया भाटिया ने हाथों कैच कराया। अरुणधति ने फरगाना हक को भी तानिया के हाथों कैच कराया। स्कोरबोर्ड भारत : तानिया स्टं निगार बो सलमा 2, शेफाली वर्मा का शमीमा बो पन्ना 39, जेमिमा रन आउट 34, हरमनप्रीत का रुमाना बो पन्ना 8, दीप्ति शर्मा रन आउट 11, रिचा घोष का नाहिदा बो सलमा 14, वेदा नाबाद 20, शिखा नाबाद 7, अतिरिक्त: 7, कुल: 20 ओवर में 6 विकेट पर: 142 रन, विकेट पतन: 1-16, 2-53, 3-78, 4-92, 5-111, 6-113, गेंदबाजी : जहांनारा 4-0-33-0, सलमा 4-0-25-2, नाहिदा 4-0-34-0, पन्ना 4-0-25-2, रुमाना 2-0-8-0, फातिमा 2-0-16-0. बांग्लादेश: शमीमा सुल्ताना का दीप्ति बो शिखा 3, मुर्शिदा खातून का रिचा बो अरुणधति 30, संजीदा इ्स्लाम का तानिया बो पूनम 10, निगार सुल्ताना का अरुणधति बो राजेश्वरी 35, फरगाना हक का तानिया बो अरुणधति 0, फाहिमा खातून का शेफाली बो पूनम 17, जहांनारा आलम स्टं तानिया बो पूनम 10, रुमाना अहमद बो शिखा 13, सलमा खातून नाबाद 2, नाहिदा अख्तर नाबाद 2, अतिरिक्त: 2, कुल: 20 ओवर में 8 विकेट पर: 124 रन, विकेट पतन: 1-5, 2-44, 3-61, 4-66, 5-94, 6-106, 7-108, 8-121, गेंदबाजी: दीप्ति 4-0-32-0, शिखा 4-0-14-2, राजेश्वरी 4-0-25-1, अरुणधति 4-0-33-2, पूनम 4-0-18-3.