News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भुवनेश्वर, 24 फरवरी (एजेंसी) पंजाब के गुरुनानक देव विश्वविद्यालय ने यहां खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों की तलवारबाजी स्पर्धा में सोमवार को पुरुषों के सीनियर ईपी और सीनियर सेबर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि चंडीगड़ के पंजाब विश्वविद्यालय ने महिलाओं के सीनियर फोइल में स्वर्ण हासिल किया। पुरुष ईपी के फाइनल में नेकप्रीत सिंह, उदयवीर सिंह, शुभम एवं पराशर राजन की गुरुनानक देव विश्वविद्यालय की टीम ने औरंगाबाद के डा. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय को 45-22 से हराया। पुरुषों के सेबर के फाइनल में गुरुनानक देव विश्वविद्यालय के अमित, सहजप्रीत, प्रिंस और जावेद चौधरी ने शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर को 45-33 से मात दी। महिलाओं की सीनियर फोइल में पंजाब विश्वविद्यालय की कुसुम, काजल और सिमरन ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय की टीम के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 45-41 से जीत दर्ज की।