News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पोर्ट एलिजाबेथ, 23 फरवरी (एएफपी) कप्तान क्विंटन डिकाक के अर्धशतक के बाद लुंगी एनगिडी की उम्दा गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में आस्ट्रेलिया को 12 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर कर दी। अफ्रीका के 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया की टीम डेविड वार्नर (नाबाद 67) और स्टीव स्मिथ (29) की पारियों की बदौलत एक समय 13वें ओवर में 1 विकेट पर 98 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन अंतत: 6 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। एनगिडी ने 41 रन देकर 3 विकेट चटकाए। बायें हाथ के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए।