News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पर्थ, 23 फरवरी (एजेंसी) मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रभावशाली जीत से आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारत आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में सोमवार को यहां अपने दूसरे ग्रुप मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा और उसका लक्ष्य अपना विजय अभियान जारी रखना होगा। मैच शाम 4.30 बजे से प्रसारित होगा। भारतीय टीम के ज़हन में अभी हाॅल ही में अंडर-19 विश्वकप फाइनल में भारत की बांग्लादेश के हाथों हार और बाद में बांग्लादेशी खिलाड़ियों द्वारा टीम से किये दुर्व्यवहार का मामला ताज़ा होगा।
टीम अब लड़कों की हार का बदला कल होने वाले मैच में चुकाना चाहेगी। लेग स्पिनर पूनम यादव के जादुई स्पैल से भारत ने शुक्रवार को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में आस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया लेकिन हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम बांग्लादेश को हल्के से नहीं ले सकती है क्योंकि उसे अपने इस प्रतिद्वंद्वी से 2018 में टी20 एशिया कप में 2 बार हार झेलनी पड़ी थी। जेमिमा रोड्रिग्स और पहले मैच में 15 गेंदों पर 29 रन बनाने वाली 16 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा एशिया कप टीम का हिस्सा नहीं लेकिन अगर भारत को बांग्लादेश को हराना है तो शीर्ष क्रम में इन दोनों की भूमिका अहम होगी। भारत अगर सोमवार को जीत दर्ज कर लेता है तो वह 5 टीमों के ग्रुप में नाकआउट के करीब भी पहुंच जाएगा। भारत को हालांकि अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा क्योंकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये थे और 132 रन ही बना पाये थे। अगर पूनम ने 19 रन देकर 4 विकेट नहीं लिये होते तो आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारत की स्थिति नाजुक बनी हुई थी। हरमनप्रीत और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना से बड़ी पारियों की उम्मीद है। दीप्ति शर्मा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 गेंदों पर 49 रन बनाये और वह अपनी इस फार्म को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। मध्यम गति की गेंदबाज शिखा पांडे ने भी आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था और हरमनप्रीत को खुशी है कि अब उनकी टीम एक दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है। जहां तक बांग्लादेश की बात है तो उसका दारोमदार आलराउंडर जहांनारा आलम और शीर्ष क्रम की बल्लेबाज फरगाना हक पर टिका रहेगा। बांग्लादेश की सबसे अनुभवी खिलाड़ी कप्तान सलमा खातून भी बल्ले और गेंद से योगदान दे सकती है। द. अफ्रीकी टीम ने किया उलटफेर, इंगलैंड को 6 विकेट से हराया पर्थ : दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां महिला टी20 विश्वकप ग्रुप बी मैच में इंगलैंड को 2 गेंद रहते 6 विकेट से शिकस्त देकर उलटफेर किया। इंगलैंड ने नटाली स्किवर के अर्धशतक के बूते 8 विकेट पर 123 रन का स्कोर बनाया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 4 विकेट पर 127 रन बनाकर जीत हासिल की। ‘प्लेयर आफ द मैच’ बनी दक्षिण अफ्रीका की कप्तान डेन वान निकर्क ने 51 गेंद में 2 चौके और इतने ही छक्के से 46 रन जबकि मरीजाने काप ने 33 गेंद में 6 चौके से 38 रन का योगदान दिया। मिगनोन डु प्रीज ने चौका जड़कर टीम को जीत दिलायी और 18 रन बनाकर नाबाद रहीं। वह 100 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाली दक्षिण अफ्रीका की पहली महिला भी बन गयी हैं। द.अफ्रीका की कप्तान डेन वान निकर्क ने टास जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।