News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली, 19 फरवरी (एजेंसी) भारतीय अंडर-17 महिला फुटबाल टीम ने तुर्की के तुर्कलर में खेले गये दूसरे मैत्री मैच में रोमानिया को 1-0 से हराया। मैच का एकमात्र गोल प्रियंग्का देवी ने 29वें मिनट में पेनल्टी पर किया। पहला मैत्री मैच 3-3 से बराबर छूटा था। भारत ने पहले हाफ में दबाव बनाने के प्रयास किये। सुमति कुमारी 12वें मिनट गोल करने के करीब पहुंच गयी थी लेकिन उन्हें आफसाइड करार दे दिया गया।