News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सिंधिया परिवार का खेलों में विशेष सहयोग: प्रशांत मेहता ग्वालियर। अरुण के एक गोल की बदौलत एलएनआईपीई ग्वालियर के विजयी रथ पर ब्रेक लगाकर चेन्नई पुलिस की फुटबाल टीम ने 11वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता की चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। नगर निगम की मेजबानी में एलएनआईपीई के फुटबॉल मैदान पर फाइनल मुकाबला विगत 3 वर्षों की विजेता एलएनआईपीई और चेन्नई पुलिस की टीमों के बीच खेला गया। मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया। मैच के 62वें मिनट में चेन्नई पुलिस को एक मौका मिला, जिसे बहुत ही खूबसूरती से अरुण ने मैदानी गोल में बदलकर टीम को जीत दिलाई। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण पूर्व आईएएस प्रशांत मेहता के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक मुन्नालाल गोयल ने की। कार्यक्रम में आयुक्त ग्वालियर संभाग एवं प्रशासक नगर निगम एमबी ओझा, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन विशेष अतिथि के रुप में मौजूद थे। इस मौके पर निगमायुक्त संदीप माकिन, नोडल खेल अधिकारी बी.के. त्यागी द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। समापन समारोह के अवसर पर पूर्व आईएएस प्रशांत मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि सिंधिया परिवार का सभी खेलों में विशेष सहयोग रहता है। आज राजमाता विजयाराजे सिंधिया की स्मृति में यह टूर्नामेंट हो रहा है, यह प्रतियोगिता निरंतर ख्याति प्राप्त करे तथा देश-विदेश के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शिरकत करें। इस अवसर पर विधायक मुन्नालाल गोयल ने संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को प्रोत्सहित करने के लिए मध्यप्रदेश की सरकार प्रतिबद्ध है तथा शहर में खिलाड़ियों को अच्छा प्लेटफार्म मिले और सभी सुविधाएं उपलब्ध हों इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार हर प्रकार से सहयोग करेगी। कार्यक्रम में आयुक्त ग्वालियर संभाग एवं प्रशासक नगर निगम एमबी ओझा ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा हमेशा ही हर प्रकार के खेलों को बढ़ावा दिया गया है तथा निगम द्वारा निरंतर खेलों के आयोजन एवं खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए आवश्यक प्रयास किए जाते रहेंगे। समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा विजेता टीम चेन्नई पुलिस को एक लाख नगद एवं उपविजेता टीम एलएनआईपीई ग्वालियर को 50 हजार रुपये नगद पुरस्कार के साथ चमचमाती ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गए। ऑफिसियल तथा रेफरियों को भी व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गए। आभार अयोध्या शरण शर्मा ने माना। इस मौके पर शिववीर सिंह भदौरिया, तरनेश तपन, गजेन्द्र तिवारी, सचिन पाल, रमेश कांटे आदि उपस्थित थे।