News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ब्रिसबेन, 18 फरवरी (एजेंसी) स्पिनर पूनम यादव के 3 विकेट से भारत ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच में मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 रन से जीत दर्ज की। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 107 रन का मामूली स्कोर खड़ा कर सकी। जीत के लिए 108 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 105 रन ही बना सकी। पूनम ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिये।
वेस्टइंडीज की टीम 13 ओवर में एक विकेट पर 57 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी। दीप्ति शर्मा ने जैसे ही सलामी बल्लेबाज ली-एन किर्बी (42) को आउट किया वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा गयी। इसके तुरंत बाद कप्तान स्टेफनी टेलर (16), चेडिन नेशन (0) और डिएंड्रा (1) भी पवेलियन लौट गये जिससे टीम का स्कोर 17वें ओवर में 5 विकेट पर 67 रन हो गया। हेली (25) और हेनरी (17) ने 19वें ओवर में 3 चौके और 1 छक्का जड़ा जिसके बाद वेस्टइंडीज को जीत के लिए अंतिम 6 गेंदों पर 11 रन बनाने थे। हेनरी ने पूनम की गेंद पर चौका मारा लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर मैथ्यूज आउट हो गयी। आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 रन की जरूरत थी लेकिन हेनरी वेदा कृष्णमूर्ति को कैच थमा बैठी। इससे पहले भारत का शीर्ष क्रम भी लड़खड़ा गया। टीम ने चौथे ओवर की पहली गेंद तक 17 रन तक 3 विकेट गंवा दिये। स्मृति मंधाना (4) के बाद जबकि रोड्रिग्ज़ (0) पैवेलियन लौटीं। शेफाली वर्मा भी 2 चौके लगाकर आउट हो गयी।