News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शिक्षा के साथ छात्र-छात्राएं खेलों को भी महत्व दें- डा. रामकिशोर अग्रवाल
मथुरा। राजीव एकेडमी फार टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट में विजेता और उप-विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए तीन दिवसीय वार्षिक प्रतिस्पर्धा-2020 का समापन किया गया। आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि खेल और जीवन का अटूट सम्बन्ध है। व्यक्ति दैनिक जीवन में खेलों के माध्यम से अनेक समस्याएं सुलझा सकता है। छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ खेलों को भी महत्व दिया जाना चाहिए। चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने विजेता और उपविजेता छात्र-छात्राओं के खेल की सराहना करते हुए कहा कि हार-जीत तो होती ही रहती है, खिलाड़ी के अंदर खेलभावना का होना बहुत ही महत्वपूर्ण है। निदेशक डा. अमर कुमार सक्सेना ने विजेता टीमों तथा खिलाड़ियों को स्मृति-चिह्न प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन वालीबाल का फाइनल मुकाबला एमसीए और एमबीए की संयुक्त टीम तथा बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर की टीम के बीच हुआ जिसमें एमसीए-एमबीए की टीम विजयी हुई। विजेता टीम की तरफ से युवराज, शुभम शर्मा, गौरव शर्मा, फैजल खान, संस्कार चौधरी, दीपक कुमार उपाध्याय तथा उपविजेता टीम की तरफ से गोविन्द सिंह, दीपक कौशिक, जितेन्द्र सिंह, तुषार जोशी, शिवम सोनी और यश का खेल सराहनीय रहा। शतरंज में सौरभ बागला प्रथम, अमित द्विवेदी द्वितीय तथा वसुधा दीक्षित तीसरे स्थान पर रहीं। छात्राओं की बैडमिंटन स्पर्धा में धारणा खत्री को प्रथम स्थान मिला। कमल दीप कौर दूसरे तथा कृष्णा कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं। छात्रों की बैडमिंटन स्पर्धा में आदित्य खत्री को प्रथम, आकाश अग्रवाल को द्वितीय तथा वरुण गौतम को तीसरा स्थान मिला।
टेबल टेनिस में ओम अग्रवाल प्रथम तथा हिमान्शु सारस्वत द्वितीय स्थान पर रहे। कैरम बोर्ड में गोविन्द सिंह प्रथम, भारत द्वितीय तथा मधु गौर तीसरे स्थान पर रहीं। लूडो में दीप्ति शर्मा प्रथम, कीर्ति द्वितीय तथा प्रियंका तोमर तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतिस्पर्धा-2020 की प्रायोजक शीतल पेय कम्पनी कोका कोला थी तथा समन्वयक बीसीए विभागाध्यक्ष चंद्रेश दुबे रहे। प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में डा. रमन चावला, डा. विकास जैन, मोहम्मद जाहिद, प्रखर त्यागी, तनुज अग्रवाल, दीपक सिंह, मनीष उपाध्याय, एस.सी. यादव, अखिलेश गौड़, योगेश तिवारी, मयंक दीक्षित, गौरव गोस्वामी, सिद्धार्थ सिंह, अंजली मेहरा, पवन अग्रवाल, डा. प्रमोद वल्लभ गोस्वामी, संध्या सिंह, वर्षा शर्मा, डा. डी.बी. समाधिया, हीरेन्द्र सिंह, राम अवतार शर्मा, पंकज उपाध्याय, दुर्गेश नन्दन पाठक, नीरज कुशवाह, प्रीति श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह, चन्द्रपाल सिंह, गरिमा शर्मा, पंकज चौहान, दुर्गपाल सिंह, डा. अर्चना सिंह, मनुर्भव आदि का सराहनीय योगदान रहा।