News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली, 13 फरवरी (एजेंसी) भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की मिशन ओलंपिक इकाई (एमओसी) ने ओलंपिक वर्ष को देखते हुए 7 स्पर्धाओं में खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिये 1.3 करोड़ रूपये की मंजूरी दी जिसमें एथलेटिक्स, निशानेबाजी और पैरा खेल शामिल हैं। साई ने बयान में कहा, ‘उन्होंने 47वीं एजेंडा बैठक के लिये आज मुलाकात की जिसमें समिति ने टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के अंतर्गत खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चर्चा की और विभिन्न खेलों में टॉप्स खिलाड़ियों के वित्तीय प्रस्तावों की समीक्षा की।’
भाला फेंक एथलीट रोहित यादव और शिवपाल सिंह की उपकरण की जरूरतों को मंजूरी दी गयी। एमओसी ने निशानेबाज मेराज अहमद खान और चिंकी यादव की आवश्यकताओं को भी स्वीकृति दे दी। भारतीय साइकिलिंग महासंघ को नयी साइकिल और अन्य उपकरण खरीदने के लिये वित्तीय मदद मुहैया करायी गयी। मौजूदा फार्म और प्रदर्शन को देखते हुए पहलवान संदीप तोमर और उत्कर्ष काले को टॉप्स प्रणाली से हटा दिया गया।