News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मेलबर्न, 11 फरवरी (एजेंसी) बल्लेबाजों के फार्म में लौटने के साथ आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय महिला टीम बुधवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उतरेगी तो उसका इरादा त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज़ अपने नाम करने का होगा। मैच सुबह 8.10 बजे से प्रसारित होगा। पहले 3 लीग मैचों में एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी भारतीय टीम ने शनिवार को आस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ लीग चरण में 1-1 मैच जीत चुकी है। सीनियर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर लगातार रन बना रही है। वहीं 16 वर्ष की शेफाली वर्मा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में रन बनाये। मेजबान टीम ने 5 विकेट पर 173 रन बनाये थे लेकिन भारत ने 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। शेफाली ने 28 गेंद में 49 और मंधाना ने 48 गेंद में 55 रन बनाये। इंगलैंड के खिलाफ लीग मैच में कम स्कोर बनाने के बावजूद भारत ने जीत दर्ज की। दूसरी ओर आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत से हारने के बाद इंगलैंड को हराया। उसके बल्लेबाज मैग लानिंग और एलिसे पैरी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।