News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल के गुडविल एंबेसडर सिर्फ क्रिकेट स्टार सौरव गांगुली नहीं बल्कि फिल्म सुपर स्टार सलमान खान और आमिर खान भी होंगे। यही नहीं भारतीय ओलंपिक संघ ने टोकियो ओलंपिक में खेलने वाले भारतीय दल के सद्भावना राजदूत के रूप में प्रख्यात गायक और संगीतकार कैलाश खेर को भी चुना है। खास बात यह है कि गांगुली और कैलाश खेर ने आईओए के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर ओलंपिक रवानगी से पूर्व भारतीय दल की अगुवाई करना स्वीकार कर लिया है। हां, यह बात जरूर है कि आईओए ने इस बार गुडविल एंबेसडर के लिए किसी ओलंपिक स्पोट्र्स खिलाड़ी को तरजीह नहीं दी है। सलमान पहले भी रह चुके हैं गुडविल एंबेसडर आईओए के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक टोकियो ओलंपिक के लिए भारतीय दल को ऐतिहासिक विदाई देने के लिए सलमान खान, आमिर खान, सौरव गांगुली और कैलाश खेल को गुडविल एंबेसडर बनने का प्रस्ताव भेजा गया है। गांगुली और खेर ने आईओए के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, जबकि सलमान और आमिर की हामी का इंतजार है। उम्मीद है को इन दोनों की ओर से भी गुडविल एंबेसडर बनना स्वीकार कर लिया जाएगा। सलमान खान रियो ओलंपिक में खेलने गए भारतीय दल के गुडविल एंबेसडर चुने गए थे। उनके अलावा आईओए ने उस दौरान सचिन तेंदुलकर, अभिनव बिंद्रा, और एआर रहमान को सद्भावना राजदूत चुना था। हालांकि सलमान को लेकर विवाद भी छिड़ा था, जो बाद में थम गया था।
सितारों के जरिए जुड़ेंगे प्रायोजक आईओए का मानना है कि ओलंपिक में खेलने वाले भारतीय दल की ब्रांडिंग के लिए इस तरह के सुपर स्टार को चुनना जरूरी है। इनके गुडविल एंबेसडर बनने से कई तरह के प्रायोजक जुड़ जाते हैं। यही कारण है कि सलमान-आमिर और कैलाश खेर जैसे सितारों को जोड़ा जा रहा है। इससे ओलंपिक खेलों का फायदा होगा। रही बात ओलंपिक खेलों से जुड़े किसी खिलाड़ी को सद्भावना राजदूत बनाने की तो यह प्रक्रिया अभी खत्म नहीं हुई है। गइसमें आगे नाम जोड़े जा सकते हैं। आईओए ने इस बार गुडविल एंबेसडर का चुनाव ओलंपिक खेलों में भारतीय दल की भागीदारी के सौ वर्ष पूरे होने की उपलब्धि को ध्यान में रखकर भी किया है।