News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अमेरिका के पूर्व फुटबॉलर मैथ्यू ए चैरी ने अपनी एनीमेटेड शॉर्ट फिल्म 'हेयर लव' के लिए एकेडमी ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। मैथ्यू यह अवॉर्ड पाने वाले दूसरे एथलीट हैं। उन्होंने इस फिल्म को खुद डायरेक्ट किया है। मैथ्यू से पहले दिवंगत अमेरिकी बास्केटबॉल प्लेयर कोबे ब्रायंट ने 2018 में एकेडमी अवॉर्ड जीता था। ब्रायंट ने एनीमेटेड शॉर्ट फिल्म 'डियर बास्केटबॉल' को डायरेक्ट किया था। बता दें कि पिछले महीने 26 जनवरी को हेलिकॉप्टर क्रैश में ब्रायंट और उनकी बेटी समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी। मैथ्यू ने यह अवॉर्ड ब्रायंट को समर्पित किया है। उन्होंने फिल्म 'हेयर लव' बालों को लेकर होने वाले भेदभाव को खत्म करने के उद्देश्य से बनाई है। फिल्म की स्टोरी एक ऐसे व्यक्ति के जीवन पर आधारित है, जो अपनी बेटी के बालों को पहली बार बनाता (संवारता) है। इस फिल्म को करेन रुपेर्ट टॉलिवेर ने प्रोड्यूस की है।