News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ग्रीस की ओलंपिक निशानेबाज चैंपियन एना कोराकाकी का नाम इतिहास में दर्ज होने वाला है। वह ओलंपिक टॉर्च रीले की शुरुआत करने वालीं पहली महिला एथलीट होंगी। हेलेनिक ओलंपिक कमेटी (एचओसी) ने इसकी जानकारी दी है। 12 मार्च को प्राचीन ओलिंपिया में होने वाले ओलिंपिक फ्लेम लाइटनिंग सेरेमनी में वह टोक्यो ओलंपिक के लिए पहली टॉर्च बियरर होंगी। मीडिया रिपोर्टस की माने तो कमेटी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है। 2016 के रियो ओलंपिक में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतने वालीं कोराकाकी 2018 में वर्ल्ड चैंपियन रहीं थीं। यह ओलिंपिक फ्लेम ग्रीस की अभिनेत्री जांथी जियोर्जियो द्वारा हैंडओवर किया जाएगा, जो ग्रीक हाई प्रीस्टेस की भूमिका निभा रही हैं। ओलंपिक फ्लेम को प्राचीन ओलिंपिक स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान पारंपरिक तौर पर सूर्य की किरणों से प्रज्जवलित किया जाएगा।