News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को संसद में बताया कि भारतीय खेल अकादमी (साई) में यौन शोषण के मामलों में एक महीने के अंदर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन मामलों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। महिला खिलाडियों के साथ यौन शोषण के मामलों पर सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से जुड़े प्रश्न का जवाब देते हुए रिजिजू ने कहा कि उनके पास आई शिकायतों के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों से फरवरी के अंत तक इसका निपटरा करने का निर्देश दिया गया है।