News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हैमिल्टन, 5 फरवरी (एजेंसी) भारतीय क्रिकेट टीम पर बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीसरी बार धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना लगाया गया। विराट कोहली की टीम यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में चार ओवर धीमे फेंकने की दोषी पायी गयी जिससे खिलाड़ियों की मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। भारत ने यह मैच चार विकेट से गंवाया जिससे मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त ले ली।
मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के क्रिस ब्राड ने भारतीय क्रिकेटरों पर तब मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया जब विराट कोहली की टीम गेंदबाजी करने के निर्धारित समय में चार ओवर धीमे फेंकने की दोषी पायी गयी। खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.22 के अनुसार अगर टीम निर्धारित समय में पूरे ओवर गेंदबाजी नहीं कर पाती तो खिलाड़ियों को प्रति ओवर अपनी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माने के तौर पर देना होता है। आईसीसी ने कहा कि कोहली ने जुर्माना स्वीकार कर लिया इसलिये अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर शॉन हेग और लैंगटन रूसेरे, थर्ड अंपायर ब्रुस ओक्सेनफोर्ड और चौथे अंपायर क्रिस ब्राउन ने आरोप तय किये। इससे पहले भारतीय टीम पर एक और तीन फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रमश: चौथे और पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया था। चौथे टी20 में उनकी 40 प्रतिशत और पांचवें टी20 में 20 प्रतिशत फीस कटी थी।