News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली, 4 फरवरी (भाषा) राष्ट्रमंडल खेल 2022 की अतिरिक्त निशानेबाजी और तीरंदाजी स्पर्धाओं की मेजबानी के भारत के प्रस्ताव का ब्रिटेन के हाउस आफ लार्ड्स ने विस्तृत चर्चा के बाद समर्थन किया है। पिछले महीने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने निशानेबाजी को हटाए जाने के कारण बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के बहिष्कार की धमकी वापस ले ली थी और इसकी जगह निशानेबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी का औपचारिक प्रस्ताव सौंपने का फैसला किया था जिसमें जीते हुए पदक खेलों की तालिका में जुड़ेंगे।
ब्रिटेन के हाउस आफ लार्ड्स ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया है। डिजिटल, संस्कृति, मीडिया और खेलों से जुड़े विभाग की विदेश मंत्री बारोनेस डायना बेरेन ने कहा, ‘सरकार भारतीय ओलंपिक संघ के बयान का स्वागत करती है जिसमें उन्होंने पुष्टि की है कि भारत खेलों में हिस्सा लेगा।’ उन्होंने कहा, ‘सरकार साथ ही खेलों में निशानेबाजी और तीरंदाजी की अतिरिक्त स्पर्धाओं को लेकर भारत के सीजीएफ को दिए प्रस्ताव का भी स्वागत करती है। सीजीएफ फिलहाल सदस्यों के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा कर रहा है और इसके बाद भारत को अपने फैसले से सूचित करेगा।’