News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आकलैंड, 4 फरवरी (एजेंसी) कप्तान रानी रामपाल के गोल से भारत ने मौजूदा दौरे के चौथे मैच में मंगलवार को यहां ग्रेट ब्रिटेन पर 1-0 से जीत दर्ज की। रानी ने मैच के 47वें मिनट में गोल किया जो इस मुकाबले का इकलौता गोल साबित हुआ। इस दौरे के शुरूआती मैच में न्यूजीलैंड की डेवलपमेंट टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम उनकी सीनियर टीम के खिलाफ दो मैच गंवा बैठी। टीम ने इस मुकाबले को हालांकि पूरे दमखम के साथ खेला और शुरुआत से आक्रामक रुख अपनाया।
टीम को इसका फायदा भी हुआ लेकिन वे पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलने में सफल नहीं हुये। टीम की रक्षापंक्ति में भी अच्छा तालमेल दिखा और खिलाड़ियों ने बेहतर तरीके से एक दूसरे को पास दिये। पहले तीन क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद चौथे क्वार्टर में रानी ने सर्किल से दमदार शाट लगाकर ब्रिटेन की गोलकीपर को छका दिया। भारत ने 1-0 से बढ़त हासिल करने के बाद इंगलैंड को कोई मौका नहीं दिया। भारतीय कोच शोर्ड मारिन ने कहा ,‘हमने मैच में कई मौके बनाये लेकिन हमें उन मौकों को गोल में बदलने पर काम करना होगा। इस मैच की अच्छी बात यह रही कि हमारी रक्षापंक्ति काफी मजबूत थी।’ उन्होंने कहा, ‘मैच के आखिरी क्षणों में हम दबाव में थे लेकिन टीम ने इसका सामना सही तरीके से किया और गोल करने में भी सफल रही। यह जीत आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए अच्छी है।’