News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका के पॉचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, हालांकि टीम 43.1 ओवर में महज 172 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। सुशांत मिश्रा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं कार्तिक त्यागी, रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए। यशस्वी जयसवाल और अथर्व अंकोलेकर के खाते में एक-एक विकेट आए। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 173 रन बनाने होंगे। पाकिस्तान की ओर से कप्तान रोहैल नजीर ने 62 जबकि हैदर अली ने 56 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा और कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका।