News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बल्लभगढ़. हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बेहतर खेल नीति का ही परिणाम है कि आज बच्चे खेलों में गोल्ड मेडल ला रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को सरकार द्वारा बेहतर मंच उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
रावत रविवार को गांव सुनपेड़ स्थित ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा मौजूद थे। रावत ने ‘साइकिल चलाओ’ प्रतियोगिता में भाग लिया और भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा को हरा कर विजयी रहे। स्कूल की प्रिंसिपल श्वेता वत्स ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर प्रो. गोपाल सिंह, चेयरमैन बीएम सतीश, अशोक मोहन वत्स, शाहपुर के सरपंच राजेंद्र सिंह, मच्छगर के सरपंच रामकुमार, लक्ष्मण तंवर एडवोकेट, रविन्द्र शर्मा, पीटीआई जसबीर सिंह सहित अनेक गणमान्य मौजूद थे।