News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सोनीपत. पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कुश्ती के उभरते युवा पहलवानों से आह्वान किया कि वह धैर्य और मेहनत के बूते पर आगे बढ़ने का लक्ष्य रखेंगे तो निश्चित तौर पर कामयाबी उनके कदम चूमेगी। उन्होंने कहा कि गुरु के दिशा-निर्देश तथा तकनीकी कुशलता से खिलाड़ी आगे बढ़ें ऐसा माहौल भाजपा सरकार तैयार कर रही है। पूर्व मंत्री सेक्टर 23 में धौला पहलवान कुश्ती अकादमी द्वारा आयोजित पांचवीं विशाल कुश्ती इनामी दंगल में पहुंची थी। मैट पर खिलाड़ियों के हाथ मिलवाते हुए जैन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।